भारत को जानो प्रश्नमंच प्रतियोगिता में रही कड़ी प्रतिस्पर्धा
35 विद्यालयों ने लिया भाग
अजमेर। भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य की ओर से ऐतिहासिक भारत को जानो अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिता में 35 सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग में प्रेसीडेंसी स्कूल के पद्मजा पाण्डेय और अर्णव पाण्डेय ने तथा वरिष्ठ वर्ग में महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, वैशाली नगर के गौरव कीर और लक्ष्मी तुनवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खचाखच भरे सूचना केंद्र के ऑडिटोरियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत की राजनीति, धर्म, संस्कृति, भूगोल खेल, मनोरंजन तथा इतिहास आदि से संबंधित सवाल पूछे गए। लीग तथा फाइनल राउंड में इमेज, ऑडियो-वीडियो तथा बज़र राउंड में क्विज मास्टर हरीश जी बेरी और दिलीप जी पारीक ने कई रोचक प्रश्न पूछे। कड़ी स्पर्धा के चलते कई बार मैच टाई हुए, जिसका निर्णय बजर राउंड द्वारा लिया गया। इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों से भी भारत की उपलब्धियों से संबंधित रोचक सवाल पूछे गए तथा पुरस्कार दिए गए।
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ एसके अरोड़ा में कहा कि ज्ञान अर्जन से विकास होता है तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। विशिष्ट अतिथि कंवल प्रकाश ने कहा भारत को जानो प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद मिलती है।
समापन सत्र में महिला इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रिंसिपल प्रकृति त्रिवेदी ने परिषद के प्रकल्पों की प्रशंसा करते हुए कहां की इस प्रतियोगिता से देश के प्रति प्रेम और संकल्प भाव बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में इस तरह की ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं की महती आवश्यकता है।
प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ ने सभी प्रतियोगियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इकाई अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गोयल ने कहा कि नई पीढी देश का भविष्य है और उसे हमारे राष्ट्र के गौरवपूर्ण इतिहास की जानकारी होनी चाहिए।
प्रांतीय संयोजक डॉ हरीश बेरी ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि संकल्प शक्ति से उपलब्धि हासिल की जा सकती है। इकाई सचिव राजकुमार गोयल ने परिषद के प्रकल्पों के बारे में बताया।
विगत 31 अगस्त को ओ एमआर शीट पर विभिन्न विद्यालयों में आयोजित लिखित परीक्षा के विजेताओं ने प्रतियोगिता के इस चरण में भाग लिया। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में सेंट स्टीफंस, प्रेसीडेंसी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय 2, माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल, संस्कार स्कूल, आर्यन पब्लिक स्कूल, शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्यानिकेतन, सेंट एन्सलम्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोइनिया इस्लामिया, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, वैशाली नगर, देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, सोफिया स्कूल हाथीखेड़ा, भगवान महावीर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, न्यू पैटर्न प्रोग्रेसिव सेकेंडरी स्कूल, तोपदड़ा, गुजराती स्कूल, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल वैशाली नगर, केंद्रीय बालिका उमावि, प्रायोगिक बहुउद्देशीय विद्यालय, सावित्री, न्यू नोबल पब्लिक स्कूल, पीएम श्री राजकीय उमा विद्यालय लोहागल, आदर्श विद्या निकेतन पुष्कर मार्ग, श्री बालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल, एचकेएच पब्लिक स्कूल, द टर्निंग प्वाइंट पब्लिक स्कूल, एमजी आर्य पब्लिक स्कूल, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल चचियावास, द्रोपदी देवी सांवरमल बालिका उमावि, राजकीय उच्च मा विद्यालय गोडियावास तथा आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय मदार ने भाग लिया।
कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग में प्रथम रहने वाली टीमें 20 अक्टूबर को पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर में होने वाली प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इससे पहले सुरेश गोयल ने सभी का स्वागत किया तथा डॉ सुरेश गाबा ने आभार व्यक्त किया। परिषद की महिला सदस्यों ने वन्देमातरम गीत प्रस्तुत किया। विवेक सोनी ने तकनीकी विशेषज्ञ सेवाएं दीं। राकेश कुमार बल्दुआ और मोहन चौधरी ने पंजीयन किया। कैलाश अग्रवाल हितेश मंगरोला और भारतेश मंगल ने स्कोरर की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर राधेश्याम अग्रवाल, आनंद प्रकाश गोयल, लक्ष्मी नारायण बंसल, हनुमान दयालु बंसल, डॉ राजेंद्र गोखरू, सुरेश गोयल, मधुरिमा गोयल, बरखा बेरी, मनोरमा गोयल,रेणु माथुर, अनीता अग्रवाल, भारती कुमावत, सुरेंद्र वेदी, रेनू सारस्वत, राजेश गाबा, रेनु माथुर,आशा गोयल, वेद माथुर, रेखा चाहर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
परिणाम इस प्रकार रहे –
कनिष्ठ वर्ग
प्रथम – प्रेसीडेंसी स्कूल
द्वितीय – सेंट एन्सलम्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल,
तृतीय – माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, वैशाली नगर
वरिष्ठ वर्ग
प्रथम – महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, वैशाली नगर
द्वितीय – आदर्श विद्यानिकेतन
तृतीय – सोफिया स्कूल, हाथीखेड़ा