अजमेर में पशु दिवस पर पशु कल्याण रैली निकाली

अजमेर। राजस्थान में अजमेर में रविवार को ‘विश्व पशु कल्याण दिवस’ के मौके पर पशु प्रेमियों ने पशु कल्याण जागरूकता रैली निकालकर पशु प्रेम का संदेश दिया।

अजमेर में विश्व पशु कल्याण दिवस के अवसर पर मनाई जा रहे सप्ताह के तहत प्रेरणा फाऊंडेशन फॉर एनिमल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से पशु कल्याण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

फाउंडेशन की अध्यक्ष एडवोकेट प्रेरणा सचिन यादव ने बताया कि पशु कल्याण जागरूकता के लिए जिला कलेक्ट्रेट परिसर से रैली निकाली गई। रैली को मिस इलीट इंडिया शीना पाराशर, मिस राजस्थान दीप्ति चिनारिया एवं मोनालिसा मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में बड़ी संख्या में साइकिल, मोटरसाइकिल स्कूटर एवं कारें शामिल हुई। रैली कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर कचहरी रोड, गांधी भवन, आगरा गेट बजरंगगढ़ चौराहा, सावित्री कॉलेज होती हुई कलेक्ट्रेट अजमेर पर ही समाप्त हुई।

रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करके पशु संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प दिलाया गया। पशु कल्याण जागरूकता रैली में अनीता यादव, इशिता दास गुप्ता, सचिन यादव, कोशा यादव, भरत छबलानी, अमर सिंह राठौर, जवाहर फाउंडेशन के शिवकुमार बंसल सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।