अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले का पीसांगन कस्बा एक युवक की मौत के मामले में मंगलवार को बंद रहा।
पुलिस के अनुसार पीसांगन में सोमवार को इंदिरा कालोनी निवासी जितेंद्र बाकोलिया (28) की पड़ौस में रहने वाले संजय एवं उसके साथियों द्वारा पीटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। जितेंद्र अविवाहित था। मृतक के बड़े भाई पूरण ने पीसांगन थाने में इसकी रिपोर्ट दी है।
इस मामले में मंगलवार को ग्रामीण सुबह पीसांगन राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए तथा मृतक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग एवं मृतक के परिजनों में से एक को सरकारी नौकरी तथा 50 लाख रुपए के मुआवजे देने पर अड़ गए। ग्रामीण मानवश्रृंखला बनाकर धरना-प्रदर्शन करने लगे। समानांतर रूप से पीसांगन का बाजार भी बंद करा दिया गया।
आक्रोशित ग्रामीण प्रशासन से अपनी मांगों पर लिखित सहमति के लिए अड़े रहे। उसके बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम कराने को तैयार होने की बात कही। पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) रामचंद्र चौधरी तथा तहसीलदार भागीरथ चौधरी आंदोलन कर रहे ग्रामीण को समझाने में जुटे हैं।