लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है : विनेश फोगाट

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव से राजनीतिक मैदान में उतरीं और जुलाना से कड़े मुकाबले में जीतीं पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को जुलाना की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि हमें अभी और मजबूत होकर संघर्ष जारी रखना होगा, जब तक कि हम जैसे आम लोगों को न्याय मिलना शुरू नहीं होता। हरियाणा के हर नागरिक से मेरी अपील है कि हम इस कठिन रास्ते पर एकजुट रहें, अपने हक और न्याय के लिए आवाज़ उठाते रहें। यह सिर्फ एक शुरुआत है, हमें अपनी ताकत और संकल्प को बनाये रखना है ताकि हर आम आदमी को उसका अधिकार और न्याय मिल सके।

उन्होंने जीत के लिए जुलाना वासियों, के साथ प्रदेश और देश के कोने-कोने से मेरी जीत की प्रार्थना करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा है कि इस न्याय के दंगल में जीत हासिल करवाने के लिए जुलाना हल्के की समस्त 36 बिरादरी का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने अपने साथ और विश्वास से मुझे ताकत दी।

यह मेरी नहीं, आप सभी की जीत है। मैं आपको आश्वस्त करती हूं कि आप सभी के लिए, जुलाना की प्रगति के लिये मैं निरंतर प्रयास करती रहूंगी। आप सभी के द्वारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से दिए गए अथक परिश्रम, समर्पण और साथ के लिए मैं सदैव आभारी रहूंगी।

महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के खिलाफ पहलवानों के आंदोलन का चेहरा बनी विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक्स में वज़न मामूली ज्यादा होने की वजह से चूक गईं थी। ओलिंपिक्स से लौटने के बाद वह कांग्रेस में शामिल हुई थीं और कांग्रेस ने उन्हें जुलाना से अपना प्रत्याशी घोषित किया।