जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले के के दिवराला गांव में करीब 37 साल पहले हुए रूप कंवर सती कांड में आठ आरोपियों को बुधवार को अदालत ने बरी कर दिया।
जयपुर महानगर द्वितीय की सती निवारण स्पेशल कोर्ट ने यह फैसला सुनाते हुए इस मामले के आरोपी श्रवण सिंह, महेंद्र सिंह, निहाल सिंह, जितेंद्र सिंह, उदय सिंह, नारायण सिंह, भंवर सिंह और दशरथ सिंह को बरी कर दिया। इससे पहले इस मामले में ग्यारह आरोपी बरी हो चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि चार सितंबर 1987 को दिवराला गांव में 18 साल की रूप कंवर अपने पति की चिता पर जलकर सती हो गई थी। इसके बाद दिवराला गांव में ही उसकी तेरहवीं पर चुनरी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें लाखों लोग शामिल हुए। सती का महिमामंडन करने पर 45 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
इस घटना ने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया था।
जयपुर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी बाल सिंह राठौड़ की सबसे छोटी बेटी रुप कंवर की शादी दिवराला गांव के माल सिंह से 17 जनवरी 1987 को हुई थी। तीन सितंबर 1987 को माल सिंह के पेट में अचानक दर्द उठा और उन्हें इलाज के लिए सीकर ले जाया गया लेकिन चार सितंबर को उनकी मौत हो गई।