अजमेर। भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य शाखा द्वारा की ओर से संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत संस्कार सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को अलग-अलग विषय पर स्व विचार प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया।
उत्साही विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्रतियोगिता में भारत का विकास, जीवन में अनुशासन का महत्व, सुबह की दिनचर्या, परीक्षा में नकल आदि विषयों पर प्रतियोगियों ने त्वरित विचार व्यक्त किए। भामिनी ने प्रथम, पूनमचंद ने द्वितीय और भावेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिला समन्वयक दिलीप पारीक ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से वाक् कला का विकास होता है तथा बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने भाषण देने की कला के बारे में बताया।
शहर समन्वयक डॉक्टर सुरेश चंद्र गाबा ने सफलता के सूत्र बताते हुए कहा कि इन्हें अपने व्यावहारिक जीवन में अमल किया जाना चाहिए। इकाई अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गोयल ने आगंतुकों का स्वागत किया तथा परिषद द्वारा चलाए जा रहे बुक बैंक और उपकरण बैंक की जानकारी दी।
सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र दिए गए तथा विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। संस्था प्रधान स्नेहलता शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा विजेताओं को बधाई दी।