मुंबई। प्रसिद्ध उद्योगपति रतन नवल टाटा को उनकी अंतिम यात्रा में शीर्ष राजनीतिक नेताओं, उद्योग जगत के दिग्गजों, मशहूर हस्तियों और आम लोगों सहित हजारों लोगों ने गुरुवार को यहां अश्रुपूर्ण विदाई दी।
वर्ली श्मशान घाट पर उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा को शहर पुलिस ने औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया। गणमान्य व्यक्तियों और करीबी परिवार के सदस्यों समेत लगभग 200 लोगों को कुछ समय के लिए वहां रखी गई टाटा की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि और फूल चढ़ाने की अनुमति दी गई।
एक पुलिस टीम और एक पुलिस बैंड ने लास्ट पोस्ट बजाया,उन्हें बंदूक की सलामी दी, तिरंगे को हटाया और लपेटकर एक रिश्तेदार को सौंपा।
अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल, रामदास आठवले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हुईं। दिग्गज उद्योगपति को श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोग वर्ली श्मशान के बाहर एकत्र हुए थे। कई सुरक्षाकर्मियों के अलावा मुंबई पुलिस बैंड के सदस्य और मीडियाकर्मी भी इस दौरान वहां मौजूद थे।
रतन टाटा की अध्यक्षता में टाटा संस का राजस्व 40 गुना और लाभ 50 गुना बढ़ा