सांस्कृतिक संध्या, खेलकूद, लक्की ड्रा विशेष आकर्षण
मुख्य अतिथि होंगे जलसंसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत
अजमेर। समीपवर्ती गांव होकरा स्थित बादर माता मंदिर का विशाल मेला शुक्रवार 11 अक्टूबर को भरेगा। इस मौके पर देर शाम विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लिक्की ड्रा भी खोला जाएगा।
बादर माता सेवा समिति और समस्त होकरा के ग्रामीणों की ओर से आयोजित इस मेले के अवसर पर सुबह 10:15 बजे खेल कूद प्रतियोगिता होगी। शाम सवा आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रहेगा। रात सवा 11 बजे लक्की ड्रा खोला जाएगा।
मेले के मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत तथा विशिष्ट अतिथि देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा, प्रधान सीमा रावत, जिला परिषद सदस्य महेन्द्र सिंह मझेवला, रावत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष देबीसिंह उर्फ पप्पू सिंह रावत, जिला परिषद सदस्य श्रवणसिंह रावत, रावत महासभा राजस्थान के महामंत्री कुंदनसिंह रावत, रावत महासभा राजस्थान के संरक्षक ज्ञानसिंह रावत होंगे। अध्यक्षता कानस सरपंच सुनीता रावत करेंगी। अतिथि के रूप में राजूसिंह रावत, सावित्री रावत, एडवोकेट भीयासिंह रावत लाडपुरा, शक्तिसिंह रावत, राजेन्द्र सिंह रावत, पंकज जोशी, प्रताप रंगवानी, सरपंच पूजा गुर्जर, संजू देवी, सुमिता रावत, अजयसिंह, शपथराज गुर्जर, वार्ड पंच नीलकमल रावत, बीरमसिंह, त्रिलोक सिंह, मंजु रावत आदि होंगे।
बादर माता सेवा समिति के अनुसार समस्त कार्यक्रम मंदिर परिसर में होंगे। मेले में कबड्डी, बॉलीबॉल, कुर्सी रेस, जलेबी रेस, चम्मच रेस, मटकी रेस समेत नेक प्रतियोगिताएं होंगी। जयदेव म्यूजिकल ग्रुप की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी। लक्की ड्रा में मोटरसाइकिल, सोने की बाली, चांदी की पायजेब, चांदी की चूडियां समेत 101 आकर्षक ईनाम रखे गए हैं।