अजमेर में 65 फुट ऊंचे रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतलों का होगा दहन

अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित पटेल मैदान पर विजयादशमी के मौके पर 65 फीट ऊंचे रावण, कुम्भकरण एवं मेघनाद के पुतलों का दहन होगा।

अजमेर नगर निगम की ओर से आयोजित दस दिवसीय नवरात्रों के तहत लंका दहन और दशानन दहन का सार्वजनिक कार्यक्रम होगा। दशानन दहन से पूर्व पटेल मैदान में जहां भजन संध्या होगी, वहीं घसेटी से राम बारात सवारी शहर के विभिन्न मार्ग से होती हुई पटेल मैदान पहुंचेगी।

इसी क्रम में पटेल मैदान पर राम-रावण युद्ध होगा। रावण-कुम्भकरण-मेघनाद के पुतले फतेहपुर सीकरी के मुस्लिम करीगर ने बनाए हैं। निगम इस पर चार लाख रुपए से ज्यादा खर्च करने जा रहा है। रावण दहन के दौरान आतिशबाजी भी होगी।

दशहरे के इस सार्वजनिक कार्यक्रम में भीड़ के दबाव को देखते हुए जहां यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, वहीं सुरक्षा में 600 से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात किए जा रहे हैं।