अजमेर में नहीं निकाला गया आरएसएस बड़ा पथ संचलन

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में ‘विजयादशमी’ के पावन पर्व के मौके पर परम्परागत तरीके से निकलने वाला राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का बड़ा पथ संचलन आज नहीं निकाला गया।

शहर में हालांकि शनिवार को अजयमेरू नगर-2 का पथ संचलन आयोजित किया गया। जो अम्बेडकर संघ से दिल्ली गेट, कमला बावड़ी, ऋषि घाटी, यादव मंदिर, महावीर सर्किल, सोनी नसियां, भिनाय कोठी, आगरा गेट, नयाबाजार, धानमंडी, शनि मंदिर, दिल्ली गेट होता हुआ पुनः अम्बेडकर संघ पर सम्पन्न हुआ।

पथ संचलन छोटा जरूर था लेकिन संघ सेवकों के ईरादें बुलंद रहे। कदमताल और बैण्ड की धुन जनसाधारण के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। छोटे संचलन की अटपटी बात ये रही कि शहर भ्रमण के दौरान न तो भारत माता की तस्वीर दिखाई दी और न ही संघ संस्थापकों की तस्वीर नजर आई।

अजयमेरू महानगर संघ संचालक खाजूलाल चौहान ने बताया कि आज के दिन परम्परागत तरीके से निर्धारित स्थलों पर एकत्रीकरण, शारीरिक व्यायाम तथा शस्त्र पूजन का काम होगा।

उन्होंने बताया कि विजयदशमी पर बड़ा पथ संचलन ही निकाला जाए, जरूरी नहीं है। शहर में 150 से ज्यादा शाखाएं हैं और हाल ही में पूरे शहर की शाखाओं का पथ संचलन निकाला जा चुका है, जिसमें 90 से ज्यादा शाखाओं के संघ कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था।

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले, हिन्दुओं का दुर्बल रहना स्वीकार्य नहीं