अजमेर। अधिवक्ता परिषद राजस्थान, चित्तौड़ प्रान्त के प्रान्तीय कार्यालय का उदघाटन सिविल लाईन में आरजी एकेडमी के पीछे किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यकिशोर सक्सैना, विशिष्ट अतिथि अनिल नाग रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद चित्तौड प्रान्त के प्रान्त अध्यक्ष बंसत कुमार विजयवर्गीय ने की।
अधिवक्ता परिषद वर्ष 1992 से अपने ध्येय वाक्य न्याय मम् धर्मः के अनुसार आम नागरिकों को उचित न्याय सुलभ करने व राष्ट्रीय हित की सुरक्षा व देश की एकता एवं अखंण्डता को बनाए रखने तथा निर्धन एवं वंचित लोगो को कानूनी जानकारी, सहायता एवं न्याय उपलब्ध कराने के लिए न्याय केन्द्र, कानूनी जागरूता शिविर आदि के माध्यम से लगातार प्रयासरत है। अधिवक्ता परिषद एक गैर राजनैतिक संगठन है जो अधिवक्ताओं के विकास के लिए भी स्टडी सर्किल, संगोष्ठी, अध्ययन मण्डल का आयोजन लगातार करती आ रही है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यकिशोर सक्सैना ने कहा कि विधि के ऊपर किसी भी एक व्यक्ति का एकाधिकार नही हो सकता। वरिष्ठ अधिवक्ता को भी किसी नए अधिवक्ता साथी से अच्छी राय मिल सकती है। इसलिए विचार-विर्मश का दौर हमेशा जारी रहना चाहिए।
विचार-विर्मश आदान-प्रदान खुलकर होना चाहिए जिससे एक-दूसरे के ज्ञान हमेशा वृद्धि होगी। विधि एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें ज्ञान की कोई सीमा नही है। उन्होंने आग्रह किया अधिवक्ता परिषद अपने उत्सव व कार्यक्रम के अलावा भी अधिवक्ताओं के विकास के लिए प्रतिमाह स्टडी सर्किल चलाए ताकि एक-दूसरे से सहृदता विकसित होकर उच्च विचारों का आदान-प्रदान होगा। उन्होंने अधिवक्ता परिषद के प्रान्तीय कार्यालय के उदघाटन पर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।
विशिष्ट अतिथि अनिल नाग ने अधिवक्ता परिषद के द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यो की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन प्रान्त महामंत्री जयप्रकाश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में चित्तौड प्रान्त के प्रान्त कार्यालय मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौहान, अजमेर इकाई के महामंत्री भरत कुमावत, मुनीष तिवाडी, राकेश सिघंल, कविता शर्मा, शेखर सैन, नरेश धूत, तेजेन्द्र सिंह, प्रान्त व इकाई के पदाधिकारियों सहित जिला एवं सेशन न्यायालय तथा रेवन्यू बोर्ड के अधिवक्ता उपस्थित रहे।
https://www.sabguru.com/rss-chief-mohan-bhagwat-dasara-address-what-is-happening-in-bangladesh-is-also-a-learning-for-hindus-in-india/