धर्मशाला। गुजरात के पोरबंदर में देश सेवा के दौरान शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के पायलट राकेश कुमार राणा का शव 40 दिन बाद बरामद हो गया है। राकेश (38) अरब सागर में देश सेवा के दौरान लापता हो गए थे।
राकेश राणा, कांगड़ा के चढियार क्षेत्र के बरवाल खड्ड गांव के निवासी थे। उनका हेलीकॉप्टर गत दो सितंबर को गुजरात में भारी बारिश के बीच राहत कार्यों के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे के समय हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे।
भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना ने तत्परता से सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसके तहत क्रू मेंबर के एक सदस्य को बचा लिया गया था, जबकि दो अन्य, कमांडर विपिन बाबू और सीनियर सेलर करण सिंह के शव दुर्घटना के बाद बरामद कर लिए गए थे।
राकेश राणा की तलाश के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। चालीस दिनों की अथक खोज के बाद, उनका शव पोरबंदर से लगभग 55 किलोमीटर दूर अरब सागर में मिला। राकेश राणा के इस आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। गुजरात में उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।