जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर उसके पिछले दस महीनों के कार्यकाल में लोगों के पूरी तरह निराश एवं परेशान हो जाने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि इस कारण आगामी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा एक भी सीट हासिल नहीं कर पाएगी।
डोटासरा ने उपचुनाव की घोषणा पर मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को पर्ची सरकार बताते हुए कहा कि उसका पिछले नौ-दस महीनों का जो कार्यकाल गया है उससे लोग पूरी तरह निराश एवं परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि बनाई थी सरकार, बन गया सर्कस। आए दिन हर आर्डर यू टर्न ले रहा है। आपस में झगड़ें, मंत्रियों का पता नहीं हैं, सरकार चल रही है या नहीं, कोई पता नहीं है, ब्यूरोक्रेट सरकार चला रहे है। उसमें भी दो-तीन ग्रुप बने हुए हैं और जनता की कोई परवाह नहीं है।
डोटासरा ने कहा कि अकेले शिक्षा विभाग में पिछले नौ महीनों में नौ आर्डर ऐसे हुए जो नौ बार यू टर्न हुए। आज तो एक घंटे में ही यूटर्न और कल यूडीएच में एक घंटे में यूटर्न हो गया। लोग कहने लग गए है कि काम के लिए यह सरकार बनाई गई थी जो सैर सपाटे की सरकार बन गई है। मुख्यमंत्री अधिकारियों को लेकर विदेश भ्रमण कर रहे हैं और कह रहे है कि निवेश ला रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी वहां कोई बैठक ही तय नहीं है और केवल फोटो खिंचवाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग यह सब देख रहे हैं और लोगों के सामने आ गया हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सातों विधानसभा उपचुनाव में भाजपा कोई भी सीट जीत पाने में सफल नहीं रहेगी।
गठबंधन के सवाल पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि गठबंधन पार्टी आला कमान करता है और इस पर कोई फैसला होता है तो उसकी पूरी पालना की जाएगी।