राजस्थान में 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर को होगा

जयपुर। राजस्थान में रिक्त सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आगामी 13 नवम्बर को कराया जाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा कर दी।

झुंझुनूं जिले में झुंझुनूं, दौसा जिले में दौसा, टोंक जिले की देवली-उनियारा, नागौर जिले की खींवसर, डूंगरपुर जिले की चौरासी (अनुसूचित जनजाति), अलवर जिले की रामगढ़ एवं उदयपुर जिले की संलूबर (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवम्बर को होगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।

चुनाव आयोग की इस घोषणा के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने शाम को यहां प्रेस वार्ता करके बताया कि उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई।

महाजन ने बताया कि इसके लिए नोटिफिकेशन 18 अक्टूबर को जारी किया जाएगा और नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी तथा उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद 28 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी और 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस भी ले सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इन सातों विधानसभा सीटों पर कुल 19 लाख 36 हजार 533 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। जिनमें 10.04 लाख पुरुष एवं 9.32 लाख महिला मतदाता है। इनके अलावा सात ट्रांसजेंडर्स मतदाता भी अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।

उपचुनाव में झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 74 हजार 533 मतदाता हैं जिनमें एक लाख 42 हजार 708 पुरुष एवं एक लाख 31 हजार 820 महिला मतदाता शामिल है। पांच ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं।

इसी तरह रामगढ़ में दो लाख 74 हजार 180 मतदाता है जिनमें एक लाख 44 हजार 914 पुरष एवं एक लाख 29 हजार 266 महिला मतदाता है। दौसा में दो लाख 46 हजार 12 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे जिनमें एक लाख 29 हजार 422 पुरुष एवं एक लाख 16 हजार 590 महिला मतदाता शामिल है।

देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक तीन लाख दो हजार 721 मतदाता हैं। जिनमें एक लाख 55 हजार 954 पुरुष एवं एक लाख 46 हजार 766 महिला मतदाता शामिल है। इनके अलावा एक ट्रांसजेंडर मतदाता भी है।

इसी प्रकार खींवसर में दो लाख 86 हजार 41 मतदाता है जिनमें एक लाख 49 हजार 254 पुरुष एवं एक लाख 36 हजार 787 महिला मतदाता है। सलंबूर में दो लाख 97 हजार 645 मतदाता हैं जिनमें एक लाख 51 हजार 394 पुरुष एवं एक लाख 46 हजार 251 महिला मतदाता हैं। चौरासी विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 55हजार 401 मतदाताओं में एक लाख 30 हजार 637 पुरुष एवं एक लाख 24 हजार 763 महिला मतदाता और एक ट्रांसजेंडर मतदाता है।

उल्लेखनीय है कि झुंझुनूं सीट विधायक बृजेन्द्र सिंह ओला के सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा देने से खाली हुई थी। इसी तरह दौसा में विधायक मुरारी लाल मीना, खींवसर में हनुमान बेनीवाल एवं चौरासी में राजकुमार रोत के सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा देने से ये सीटें रिक्त हो गई।

इनके अलावा रामगढ़ सीट विधायक जुबेर खान एवं सलंबूर सीट विधायक अमृतलाल मीणा के निधन से खाली हुई हैं। इनमें झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा एवं रामगढ़ सीट कांग्रेस जबकि खींवसर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एवं सलूंबर भाजपा के पास थी। उधर, उपचुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों में हलचल शुरु हो गई हैं।