कांग्रेस ने प्रियंका वाड्रा को वायनाड से दिया लोकसभा का टिकट

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रियंका वाड्रा को वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने को मंजूरी दी है।

गौरतलब है कि प्रियंका वाड्रा की वायनाड से चुनाव लड़ने की चर्चा लोकसभा में विपक्ष की नेता राहुल गांधी ने इस सीट से इस्तीफा देने के बाद से ही चल रही थी।

राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़े थे और दोनों जगह से चुनाव जीतने की बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपने परिवार के परंपरागत लोकसभा क्षेत्र रायबरेली का प्रतिनिधित्व करने का निर्णय लिया।

इस सीट से सोनिया गांधी चुनाव लड़ती रही हैं लेकिन 2024 के आम चुनाव में उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया जिसके बाद राहुल गांधी इस सीट से चुनाव लड़े और लोकसभा में पहुंचे।