मुंबई के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स की बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 3 लोगों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई के पॉश लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में बुधवार सुबह एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई।

दमकल विभाग के सूत्रों के अनुसार मुंबई के अंधेरी पश्चिम में लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के क्रॉस रोड नंबर 4 पर रिया पैलेस में सुबह आठ बजे आग लग गई। आग 14 मंजिला आवासीय इमारत की 10वीं मंजिल पर लगी थी और वहीं तक सीमित रही।

आग लगने के बाद लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए और सोसायटी के बगीचे में इंतजार करने लगे। सूत्रों ने बताया कि कई दमकल गाड़ियां और पानी के टैंकर के साथ ही एक एम्बुलेंस और संबंधित बचाव कर्मचारी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे थे। एक घंटे में आग में काबू पा लिया गया।

इस हादसे में बुरी तरह जख्मी में तीन लोगों को जुहू स्थित बीएमसी के कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान चंद्रप्रकाश सोनी और कांता सोनी (दोनों की उम्र 74 वर्ष) और पेलुबेटा (42) के तौर पर हुई है। घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने कहा कि आग के कारणों की जांच की जा रही है। आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।