बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र में पुलिस ने पिछली 13 अक्टूबर को युवक की हत्या के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो के पैर में गोली लगी है जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि पिछली 13 अक्टूबर को महसी क्षेत्र के महराजगंज में एक युवक की गोली मार कर हत्या करने के मामले में आज बहराइच पुलिस नेपाल सीमा से सटे नानपारा क्षेत्र में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू की निशानदेही पर मर्डर में प्रयुक्त हुए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम लेकर गई तो इनके द्वारा वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में दोनों को गोली लगी है। गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उपचार कराया जा रहा है। मर्डर में उपयोग किया हथियार बरामद हो गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अन्य नामजद आरोपियों में मोहम्मद फ़हीन, अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफज़ल शामिल है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की शीघ्र ही धरपकड़ की जाएगी और सभी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने मृतक गोपाल मिश्रा के साथ दरिंदगी की सूचनाओं को अफवाह करार देते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मृत्यु की वजह गोली लगना बताया गया है।
गौरतलब है कि महसी क्षेत्र के महाजगंज में रविवार को मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव के बाद हुई फायरिंग में गोपाल मिश्रा नामक युवक की मौत हो गई थी जिसके बाद हिंसा ने विकराल रुप धारण कर लिया था।
हिंसा को काबू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लखनऊ से गृह विभाग और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे जिसके बाद हालात सामान्य हुए थे। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने एसएचओ और महसी चौकी प्रभारी के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी रुपेन्द्र गौड़ को निलंबित कर दिया था।