अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
सूचना मिलने पर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष है, जिसने गुलाबी रंग का टी-शर्ट और डार्क ग्रे कलर का पजामा पहन रखा है। जिसका शव कृषि प्रशिक्षण केंद्र तबीजी के पास मिला है।
उन्होंने बताया कि शरीर से किसी भी प्रकार के दस्तावेज अथवा अन्य प्रमाण नहीं होने से शव की पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस किसी थानाें में गुमशुदगी की जानकारी जुटा रही है।