बारां। राजस्थान में बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र में झगड़े में पिस्तौल दिखाकर धमकाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके उससे एक देशी पिस्तौल और दो गोलियां बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने शनिवार को बताया कि पिछले दिनों डेरु माता मन्दिर के बाहर पिस्तौल दिखाकर एक युवक द्वारा झगड़ा करने का मामला सामने आया था, जिस पर मामला दर्ज किया गया था।
इस मामले को गंभीरता से लेकर थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने आज बड़वा रोड, मौजा बडवा पर आरोपी मोहम्मद युसुफ (48) को गिरफ्तार करके उससे एक अवैध पिस्तौल और दो जिन्दा कारतूस बरामद किए।
चाकूबाजी करके भागे आरोपी अरेस्ट
बांरा जिले के सीसवाली थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना को अंजाम देकर भागे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने शनिवार को बताया कि 17 अक्टूबर को रायथल गांव में नरेश गुर्जर एवं उसके दो साथियों ने राहुल गुर्जर के चाकू मार दिया था। इसकी शिकायत मिलने पर इस मामले में पुलिस दल गठित किया गया जिसने जांच के बाद संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर नरेश गुर्जर और देवनीनंदन मीणा को गिरफ्तार कर लिया।