जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने व्यापक कार्रवाई करते हुए तकनीकी, राजकॉम्प इन्फो सर्विस लि, योजना भवन जयपुर में महाप्रबंधक छत्रपाल सिंह के विरूद्ध दर्ज आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में आरोपी के जयपुर, हनुमानगढ़ और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 10 से अधिक ठिकानों पर सुबह छापा मारकर करोड़ों रुपए की सम्पत्ति का पता दस्तावेज बरामद किए।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि मुखबिर से ब्यूरो मुख्यालय को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि छत्रपाल सिंह ने भ्रष्टाचार के जरिये अपने एवं अपने परिजनों के नाम से अपनी वैध आय से आनुपातिक रूप से अधिक चल-अचल सम्पत्तियाँ अर्जित की हैं, जिनकी अनुमानित खरीद कीमत करोड़ों रुपयों से अधिक है।
उन्होंने बताया कि इस पर शिकायत का ब्यूरो की इन्टेजिलेन्स शाखा द्वारा गोपनीय रूप से सत्यापन किया और तथ्यों की पुष्टि होने पर आय से अधिक सम्पत्तियां अर्जित का मामला दर्ज किया गया। इसके बाद एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक कालूराम रावत की देखरेख में सक्षम न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त किया गया।
डॉ मेहरड़ा ने बताया कि कार्रवाई के लिये ब्यूरो के कई दल गठित किये गये। इन दलों ने एक साथ, आज अलसुबह आरोपी के जयपुर, हनुमानगढ़ एवं गाजियाबाद में स्थित 10 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की।
तलाशी में छत्रपाल सिंह एवं इसके परिवाजनों के नाम एयर अपार्टमेन्ट श्याम नगर सब्जी मण्डी के पास जयपुर में दो फ्लैट (एक डूप्लेक्स एवं एक अन्य), महादेव नगर सोडाला में एक मकान, करोड़ों रुपए की कीमत के पांच चौपहिया महंगे लग्जरी वाहन (एक पोर्से कार, एक जगुआर लैण्ड रोवर डिफेण्डर कार, एक महिन्द्रा थार, एक महिन्द्रा स्कॉर्पयो, शेवर्ले कुज वीसीडीआई), एक बीएमडब्लयू बाईक एवं करीब छह लाख की नगदी मिले हैं।
उन्होंने बताया इसके अतिरिक्त कई बीमा पॉलिसियों में निवेश, एक बैंक लॉकर (जिसकी तलाशी ली जानी है) एवं विभिन्न बैंको में कई बैंक खाते जिनमें लाखों रुपए जमा हैं, भी मिले हैं।
आरोपी द्वारा राजापार्क में एक किराये की सम्पत्ति जिसमें सिम्पली डिवाइन नाम से स्पा होना एवं वर्तमान में स्पा को किसी अन्य को किराये पर देना, अशोक नगर जयपुर में एक हैपी हार्ट फाउण्डेसन भी संचालित करना भी पाया गया है, जिसकी तलाशी में लाखों रूपए निवेश करना पाया गया है। तलाशी में आरोपी द्वारा महंगे रिसोटर्स में रूकने संबंधी कागजात मिले और विदेश यात्राओं की जानकारी भी प्राप्त हुई जिनके संबंध में जांच की जा रही है।