मोदी की नीतियों से हरियाणा में तीसरी बार जनता ने भाजपा को जिताया : सतीश पूनिया

अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरियाणा चुनाव प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने कहा है कि हरियाणा की जनता ने मोदी की नीतियों को स्वीकार करके तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का काम किया है।

रविवार को अजमेर आए पूनिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वहां की जीत का पहला श्रेय जनता को, दूसरा उनके राष्ट्रवाद को और तीसरा राष्ट्रीय नेतृत्व को है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का अनुभव बहुत अच्छा रहा। वहां की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों को स्वीकार करके कांग्रेस को नकार दिया।

राज्य में उपचुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस नेतृत्वहीनता की शिकार है, दिग्भ्रमित है और भाजपा की सरकार एवं संगठन मजबूत स्थिति में रहते हुए उपचुनाव निश्चित तौर पर जीतेगी।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, पूर्व अध्यक्ष अरविंद यादव व प्रियशील हाडा, न्यास के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन, पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व उपमहापौर संपत सांखला, मीडिया प्रभारी अनीश मोयल, सहप्रभारी रचित कछावा मौजूद रहे।