अजय अग्रवाल सचिव व अगम प्रसाद मित्तल कोषाध्यक्ष निर्वाचित
अजमेर। श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था (रजि) अजमेर की द्विवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव जनकपुरी गंज अजमेर में संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर शैलेंद्र अग्रवाल, सचिव पद पर अजय अग्रवाल व कोषाध्यक्ष पद पर अगम प्रसाद मित्तल निर्वाचित घोषित किए गए।
निर्वाचन अधिकारी गिरधर गोपाल गोयल व रतनलाल ऐरन ने चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र आमन्त्रित किए। इसके पश्चात अध्यक्ष पद के लिए 2 नामांकन शैलेंद्र अग्रवाल व महेंद्र जैन मित्तल, सचिव पद के लिए 3 नामांकन अजय अग्रवाल, सतीश गोयल व राजेश गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए 2 नामांकन अगम प्रसाद मित्तल व नंद किशोर गर्ग के जमा हुए।
नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी के समय के पश्चात बैलेट पेपर से मतदान कराया गया जिसमें 117 सदस्यों ने तीनों पदों के लिए मतदान किया। मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात मतगणना कराई गई जिसमें अध्यक्ष पद पर शैलेंद्र अग्रवाल को 85 व महेंद्र जैन मित्तल को 31 मत प्राप्त हुए तथा एक मत खारिज हुआ।
सचिव पद पर अजय अग्रवाल को 60, सतीश गोयल को 48 व राजेश कुमार गुप्ता को 7 मत प्राप्त हुए तथा 2 मत खारिज हुए। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद के लिए अगम प्रसाद मित्तल को 71 व नंद किशोर गर्ग को 42 मत प्राप्त हुए तथा 4 मत खारिज हुए।
अध्यक्ष पद पर शैलेंद्र अग्रवाल, सचिव पद पर अजय अग्रवाल व कोषाध्यक्ष पद पर अगम प्रसाद मित्तल निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव अधिकारियों ने तीनों पदाधिका पदाधिकारियों का निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा।
संस्था संरक्षक चेतन सर्राफ, सह संरक्षक ओमप्रकाश गर्ग, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ विष्णु चौधरी, निवर्तमान सचिव महेंद्र जैन मित्तल, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल, हनुमान दयाल बंसल, प्रवीण अग्रवाल, अशोक गोयल, मनमोहन गोयल, शिवशंकर बाड़मेरी, दिनेश जैन गोयल, जेसी ऐरन, महेश गुप्ता, रमाशंकर अग्रवाल, रविंद्र गोयल, जंवरीलाल बंसल, गोविंद नारायण कुचिल्या, राजेंद्र अग्रवाल, अनिल मित्तल, अजय गर्ग, अनिल बाड़मेरी सुनील गोयल सहित अनेक संस्था पदाधिकारियों व सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर बधाई दी।