जयपुर में एएसआई और दलाल 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर के खोह नागोरियान थाने में पदस्थ सहायक पुलिस उपनिरीक्षक और उसके दलाल को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बुधवार को बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की जयपुर में ब्यूरो की तृतीय इकाई में शिकायत की कि उसके एवं उसके भाई के विरुद्ध दर्ज मामले में कार्रवाई नहीं करने और आरोपी नहीं बनाने की एवज में जांच अधिकारी सहायक पुलिस उप निरीक्षक बलवीर सिंह अपने दलाल केशव सिंह के जरिए एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि इस पर शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो की जयपुर तृतीय इकाई में पुलिस उपाधीक्षक सुरेश स्वामी ने ब्यूरो के दल के साथ जाल बिछाकर दलाल को परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद बलवीर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बलवीर सिंह के थाना परिसर में स्थित सरकारी क्वार्टर की तलाशी में एक लाख 82 हजार रुपए की संदिग्ध राशि भी बरामद की गई। जिसका वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया।

जल संसाधन विभाग का वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते अरेस्ट