भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक प्रसूता का एंबुलेंस के अंदर प्रसव हो गया, जिसके तहत प्रसूता ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया।
भारौली क्षेत्र में हुई इस घटना में प्रसूता के पति ने एक घंटा देरी से एंबुलेंस सेवा मिलने का आरोप लगाया है। फिलहाल महिला और नवजातों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिले के भारौली थाना क्षेत्र के गोरम निवासी साधना जाटव (22) को कल शाम प्रसव पीड़ा शुरू हुई। प्रसूता के पति राहुल जाटव ने लगभग सात बजे पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती करने के लिए एंबुलेंस सेवा के लिए फोन पर संपर्क किया।
राहुल ने आरोप लगाया कि जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित गोरम गांव में 45 मिनट तक उसे एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं हुई। इस दौरान प्रसूता का दर्द लगातार बढ़ रहा था।
प्रसव पीड़ा बढ़ता देख राहुल के परिजन ने सुरक्षित प्रसव के लिए निजी साधन से जिला अस्पताल पहुंचाने का निर्णय लिया। गांव में कोई चार पहिया वाहन नहीं मिलने के कारण परिजन प्रसूता को ई रिक्शा से पांच किलोमीटर तक लेकर आए। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस मिली।