डोटासरा के चुनावी सभाओं में नृत्य करने का उपचुनाव में कोई असर नहीं पड़ेगा : सतीश पूनिया

जैसलमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर व्यंग्य कसते हुए कहा है कि उनका चुनावी सभाओं में किए जाने वाले नृत्य का आम जनता भरपूर आनंद उठा रही है, इसका असर न तो हरियाणा के चुनावों में देखा गया और न ही राजस्थान के उपचुनाव में कोई असर पड़ेगा।

पूनिया ने शुक्रवार को जैसलमेर प्रवास के दौरान कहा कि राजस्थान में सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव में प्रचार के दौरान उनके द्वारा किए जाने वाले नृत्य से जनता का मनोरंजन जरूर हो रहा है, लेकिन यह नृत्य मतों में बदलेगा ऐसा नजर नहीं आ रहा।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के हथकंडे मतों में तब्दील नहीं होते हैं सिर्फ जनता का मनोरंजन होता है। जहां तक राजस्थान में होने वाले सीटों पर उपचुनाव की बात है हमारे पास खोने को कुछ नहीं है। चुनाव से पहले इन सात सीटों में से हमारे पास एक सीट थी, लेकिन अब चुनावों में अधिकतर सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार जीतेंगे।

उपचुनाव में सबसे ज्यादा चर्चित सीट खींवसर की चर्चा करते हुए पूनिया ने कहा कि इस सीट पर पिछली बार हम करीब ढाई हजार मतों से हारे थे। मुझे लगता है इस बार की स्थिति में बहुत परिवर्तन नजर आ रहा है, क्योंकि अब सरकार बदल चुकी है। राजस्थान का जनमानस अक्सर सत्ता और सरकार के साथ तालमेल बैठाकर चलता है। डबल इंजन की सरकार का राजस्थान में उपचुनावों पार्टी को फायदा मिलेगा।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत का फॉर्मूला बताते हुए उन्होंने कहा कि आजकल चुनाव में इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन का काम ज्यादा है। यदि कांग्रेस से तुलना करें तो संगठन में हम उनसे उत्कृष्ट हैं। प्रबंधन एवं रणनीति भी हमारी उनसे बेहतर थी। हम उनसे इक्कीस थे, लेकिन लोकसभा चुनाव में पांच सीटें हारने के कारण उन्होंने हमें कम आंक लिया। मगर, सच यह था कि हम बहुत प्रतिकूलताओं में चुनाव लड़े।

किसान, जवान, पहलवान, संविधान, आरक्षण को लेकर हमारे खिलाफ एक नकारात्मक अभियान कांग्रेस ने चलाया। कुछ हद तक भ्रम फैलाने में वे कामयाब भी हो गए। हालांकि हमने लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव के बीच अच्छी तैयारी कर ली थी, जिसकी वजह से जीत दर्ज कर पाए।

हरियाणा की जीत के बाद पार्टी में कद बढ़ने के सवाल पर पूनिया ने कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं। जो जिम्मेदारी तय करनी है वह पार्टी करेगी। मुझे खुशी है कि मैं विजयी दल का हिस्सा हूं। पार्टी से मिली जिम्मेदारी और विश्वास पर मैं खरा उतरा। मैं पार्टी का एक महत्वपूर्ण सदस्य हूं। मेरे बारे में मैं नहीं, पार्टी निर्णय करती है। पार्टी ने मेरे को मेरी हैसियत से काफी ज्यादा बहुत कुछ दिया है।

‘राइजिंग राजस्थान’ में निवेश बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल की विदेश यात्राओं को लेकर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत ने राजस्थान को बीमारू राज्य से बाहर निकाला था, वसुंधरा राजे ने अपने कार्यालय में राज्य में खूब निवेश लाने में बढ़िया कार्य किया था, अब भजन लाल जी भी राइजिंग राजस्थान में देश के साथ सौर ऊर्जा से लेकर पर्यटन तक, अगर यहां निवेश आता है तो रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र की तरक्की भी होगी।

इससे पहले पूनियां ने भाजपा जिला कार्यालय जैसलमेर में पार्टी कार्यकर्ताओं से आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर पूनियां ने कार्यालय में सदस्यता अभियान की कार्यशाला को संबोधित करके सदस्यता अभियान को बूथ, मंडल स्तर तक मजबूती से पहुंचाने का आह्वान किया, जिससे पूरे राज्य का देशभर में सदस्यता में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन सकेगा। यह कार्य पार्टी के कार्यकर्ता अपने परिश्रम की पूंजी से संभव कर दिखाएंगे।