अजमेर में इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में गुरूवार को कांग्रेसजनों ने देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी की 40वीं पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाकर, उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से स्टेशन रोड स्थित इन्दिरा गांधी स्मारक पर उनकी मूर्ति पर अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ, जिसमें इन्दिरा जी बलिदान, त्याग और देश के प्रति समर्पण को याद किया।

अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि देश की आइरन लेडी इन्दिरा गांधी जी की 31 अक्टूबर 1984 को उन्हीं के निवास पर हत्या कर दी गई थी, वह अपूरणीय क्षति थी। जिसकी भरपाई आजतक नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि इन्दिरा जी ने गरीबों का हाथ मजबूत करने का काम किया और सभी वर्गों को साथ लेकर देश को बढ़ाने का काम किया। उनके त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।

शहर सेवादल की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती पर भी पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। अजमेर के पटेल मैदान पर पटेल की मूर्ति के समक्ष सेवादल कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को याद किया।

अजमेर नगर निगम में प्रतिपक्ष नेता तथा सेवादल की प्रदेश कार्डिनेटर डा. द्रौपदी देवी कोली ने कहा कि पटेल ने देश में एकीकरण का काम कर अमिट छाप छोड़ी। आज हमारे कार्यकर्ताओं को भी एकता के सूत्र मे रखने की आवश्यकता है ताकि देश भी एकता के सूत्र में विकास के पथ पर आगे बढ़े। यदि ऐसा होता है तो पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।