फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर में फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक संवाद समिति के पत्रकार की बुधवार देर रात धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने गुरूवार को यहां बताया की इलेक्ट्रानिक संवाद समिति (एएनआई) के पत्रकार दिलीप सैनी (45) बुधवार की रात घर में सो रहे थे। उसी समय उनके पास एक टेलीफोन काल आई और वे उठकर बाहर गए। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। वह फतेहपुर कोतवाली स्थित बिसौली मोहल्ला भिटौरा बाईपास के पास के रहने वाले थे।
उन्होंने बताया कि हत्या का स्पष्ट कारण ज्ञात नहीं हो सका है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर फारेंसिक टीम भी पहुंच कर कुछ साक्ष्य एकत्रित किए। इस मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस और लोगों की तलाश कर रही है। जायसवाल ने बताया कि पुलिस महानिदेशक (प्रयागराज जोन) प्रेम गौतम मौके पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।