अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में शनिवार को अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले के तहत श्री पुष्कर पशु मेला 2024 शुरू हो गया। नए मेला मैदान पर पशुओं को ठहराने और पानी की व्यवस्था की गई है।
मेले में रेगिस्तान के जहाज ऊंट का आगमन हो गया है। राज्य के हनुमानगढ़ से 100 से ज्यादा ऊंट पुष्कर पहुंच चुके हैं। पुष्कर में पशु मेले के दौरान आयोजित होने वाली पशु प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम भी तय किया गया है। इनमें पशुपालक भाग लेकर पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि ऊंट रैली 9 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से होगी। दुग्ध प्रतियोगिता के लिये 12 नवम्बर को झरण शाम छह बजे, 13 नवम्बर को प्रथम दुहारी सुबह छह बजे एवं द्वितीय दुहारी शाम छह बजे तथा 14 नवम्बर को तृतीय दुहारी सुबह छह बजे तय की गई है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 13 नवम्बर को संकर गौवंश नस्ल प्रतियोगिता सुबह नौ बजे से, गीर गौवंश नस्ल प्रतियोगिता दोपहर एक बजे से, भैंस वंश नस्ल प्रतियोगिता दोपहर 3 बजे से होगी। अश्व वंश (मादा) प्रतियोगिता 12 नवम्बर को तथा अश्व वंश (नर) प्रतियोगिता 13 नवम्बर को प्रातः नौ बजे से होनी तय की गई है।
डाॅ. घीया ने बताया कि मेले में ऊंट प्रतियोगिता तथा सर्वश्रेष्ठ मेला पशु प्रतियोगिता 14 नवम्बर को सुबह नौ बजे से होगी। तीव्र दुहारी प्रतियोगिता का आयोजन 14 नवम्बर को अपराह्न चार बजे से रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि पुष्कर मेले के दूसरे भाग में पंचतीर्थ स्नान का धार्मिक मेला चलेगा। जो कार्तिक एकादशी से शुरू होकर कार्तिक पूर्णिमा के महास्नान के साथ सम्पन्न होगा। इस बार एक तिथि क्षय होने से धार्मिक स्नान चार दिन का रहेगा। कार्तिक स्नान 12 से 15 नवंबर तक चलेगा। इसके साथ ही पुष्कर मेला विधिवत सम्पन्न हो जाएगा।