दिगम्बराचार्य सुनील सागर का पिच्छिका परिवर्तन समारोह रविवार को

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ में चातुर्मास कर रहे दिगम्बराचार्य सुनीलसागर महाराज का ससंघ पिच्छिका परिवर्तन समारोह तीन नवम्बर को आयोजित किया जाएगा।

किशनगढ़ में दिगम्बर जैन समाज वर्षा योग समिति के तत्वावधान में 28वां चातुर्मास समापन एवं पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम का आयोजन सुबह छह बजे आरके कम्युनिटी सेंटर पर होगा, जो दिनभर चलेगा।

समिति संयोजक कैलाश पाटनी ने शनिवार को बताया कि प्राकृत ज्ञान केसरी, चर्या चक्रवर्ती आचार्य सुनील सागर महाराज ससंघ (48 पिच्छि) का चातुर्मास समापन एवं पिच्छिका परिवर्तन समारोह भगवान श्रीजी के अभिषेक शांतिधारा, साढ़े आठ बजे से सन्मति समवशरण में धर्मसभा का आयोजन होगा।

इसी दिन दोपहर 1.30 बजे आचार्यश्री से निवेदन, दोपहर 1.45 बजे चित्र अनावरण, दीप प्रज्जवलन, शास्त्र भेंट, दोपहर दो बजे आचार्यश्री पूजन, 2.20 बजे, ‘पिच्छिका परिवर्तन’ कार्यक्रम प्रारम्भ, चार बजे आचार्यश्री के प्रवचन होंगे। शाम को आरती होगी।

इसी के साथ चार महीने से चातुर्मास कर रहे महाराज का चातुर्मास सम्पन्न हो जाएगा और वे यहां से विहार कर जाएंगे। उल्लेखनीय है कि चातुर्मास के दौरान राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित कई राजनेताओं ने महाराजश्री के दर्शन करके आशीर्वाद लिया।