अजमेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में होगी ई-सुनवाई

अजमेर। राजस्थान में अजमेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) की ओर से नई पहल करते हुए रेंज के परिवादियों की विडियोकालिंग के माध्यम से ई-सुनवाई करने का निर्णय लिया है। यह त्वरित सुनवाई में नया कदम है।

पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने आज अपने कार्यकाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि रेंज में दूरदराज बैठे परिवादियों को अजमेर मुख्यालय न आना पड़े, इसके लिये रेंज में ई-सुनवाई की सुविधा शुरू की जा रही है। परिवादी अपनी शिकायत अजमेर रेंज के व्हाट्सएप नं. 876485020 पर रजिस्टर कर सकता है।

उन्होंने बताया कि सुनवाई प्रत्येक माह के प्रथम तथा अंतिम शुक्रवार को सुविधानुसार की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसका मकसद रेंज के परिवादियों को राहत दिलाना है। गौरतलब है कि अजमेर रेंज में अजमेर, टोंक, नागौर, ब्यावर एवं केकडी जिले शामिल है।