अजमेर। श्री भगवान महावीर सहायता समिति जयपुर के सौजन्य से सोमवार को दो दिवसीय निशुल्क दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर सुरेश सिंधी लोकपाल (महानरेगा) जिला परिषद अजमेर के मुख्य आतिथ्य में तथा कर्ण सिंह जोधा के मार्गदर्शन में जिला परिषद में आरंभ हुआ।
सुरेश सिंधी ने बताया कि श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा दिव्यांगों के हित में जो यह कार्य किया जा रहा है वह प्रशंसनीय है। समिति के संभाग कॉर्डिनेटर सुरेश मेहरा ने बताया कि दो दिवसीय दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर में अजमेर शहर के समस्त दिव्यांगों का चिन्हीकरण कर सूची तैयार की जाएगी। जिन्हें आगामी दिनों में बजट आने पर एक विशाल वर्कशॉप लगाकर हाथों-हाथ उपकरणों का निशुल्क वितरण किया जाएगा।
वितरण शिविर में लगभग 2000 उपकरणों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से अब तक 1500 उपकरणों का चिन्हीकरण कर लिया गया है। दो दिवसीय चिन्हीकरण शिविर के मंगलवार को समापन पर जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा मुख्य अतिथि होंगी।