अजमेर। राजस्थान में अजमेर दरगाह को हिन्दू मंदिर बताने वाली याचिका पर बुधवार को यहां सिविल न्यायालय (पश्चिम) में सुनवाई हुई।
दिल्ली निवासी राष्ट्रीय हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुये न्यायालय ने दस्तावेजों को अनूदित कराकर हिन्दी में पेश किये जाने तथा अन्य कतिपय खामियों को दूर करने के आदेश दिए। मामलें में अगली सुनवाई 25 नवम्बर तय की गई है।
उल्लेखनीय है कि गुप्ता ने ख्वाजा साहब की दरगाह को संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा करते हुए 23 सितंबर को न्यायालय में याचिका दायर की थी। लेकिन न्यायालय क्षेत्राधिकारी को लेकर तब से अब तक मामले में सुनवाई नहीं हो सकी, लेकिन आज अजमेर के सिविल न्यायालय पश्चिम में सुनवाई के बाद अगली तारीख पेशी 25 नवम्बर तय की गई।