अमरीका के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए मनोनीत होने वाले जेडी वेंस पत्नी उषा का चेन्नई से संबंध

चेन्नई। अमरीका के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए मनोनीत होने वाले जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस का यहां के प्रमुख संस्थान आईआईटी-मद्रास से संबंध है।

उषा वेंस अमरीका की द्वितीय महिला बनने वाली पहली भारतीय मूल की महिला हैं। उनके पिता राधाकृष्णन आईआईटी-मद्रास के एम टेक छात्र हैं। जब आईआईटी-मद्रास चेन्नई में अस्तित्व में आया था, तब उनके दादा राम शास्त्री भौतिकी विभाग के पहले विभागाध्यक्ष थे। उन्होंने तीन कार्यकाल तक आईआईटी-मद्रास में अपनी सेवाएं दी हैं और उन्हें सब्जी का बगीचा लगाने के लिए तमिलनाडु के तत्कालीन मुख्यमंत्री बक्थावचलम से विशेष पुरस्कार भी मिला है।

आईआईटी-मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी. कामकोटि ने पुरस्कार वितरण की पुरानी तस्वीरें एक टीवी चैनल पर भी साझा कीं। बाद में यह परिवार अमरीका चला गया और उषा ने वेंस से विवाह किया तथा अब वह अमरीका की द्वितीय महिला के रूप में ताजपोशी के लिए तैयार हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता, व्हाइट हाउस में होगी वापसी