अलवर में साइबर ठगी के 10 आरोपी अरेस्ट, 19 मोबाइल फोन जब्त

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के पांच थानों की पुलिस ने साइबर ठगी प्रभावित स्थलों पर दबिश देकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार करके ठगी में प्रयुक्त 19 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने गुरुवार को बताया कि आनलाइन ठगी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एंटी वायरस के तहत गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में सैदमपुर गांव में दबिश देकर विभिन्न सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर विभिन्न लोगों से ऑनलाइन ठगी करने में सहयोग देने के तीन आरोपियों सोहिल (20), वसीम (19) और तसलीम (21) को गिरफ्तार किया गया। इनसे तीन मोबाइल फाेन बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि बगड़ थाना क्षेत्र में पुलिस दल ने बाड़का गांव में दबिश देकर सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम, वाट्सएप पर फर्जी आईडी बनाकर बच्चों के खिलौनों की होम डिलीवरी पहुंचाने का विज्ञापन देकर अग्रिम राशि जमा करवाकर ठगी करने के आरोपी अरसद (28) को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह रामगढ़ थाना क्षेत्र में साजिद (26) तैयब (27) अलवर को गिरफ्तार किया गया है।

नैन ने बताया कि नौगांवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांव रुपवास एवं पाटा में दबिश देकर विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर सस्ते दामों में बच्चों के खिलौने सस्ते में दिलाने एवं अन्य सामान का विज्ञापन डालकर लोगों को ठगने के आरोप में रुकसीद, साहिल और रिजवान को गिरफ्तार किया गया जबकि एक बालक को निरुद्ध किया गया।

उन्होंने बताया कि इसी तरह अलवर के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने ककराली गांव रोड से नांगल झीडा की तरफ ग्रीन हाउस के पास ऑनलाइन ठगी करने में लिप्त आबिद (28) को गिरफ्तार किया है।