मातृ शक्ति के आशीर्वाद से मिलेगी भाजपा को उपचुनाव में विजय : दिया कुमारी

दौसा। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए भरपूर प्रयास किए हैं और इसके परिणाम भी मिलने लगे हैं तथा प्रदेश में तेरह नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में मातृ शक्ति के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी को विजय भी मिलेगी।

दिया कुमारी गुरुवार को दौसा में विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन में पार्टी के महिला मोर्चे द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

राजस्थान को भी एक विकसित प्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हम सभी मिल कर प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में आने वाले दिसम्बर महीने में राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान 15 लाख करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे जिससे राजस्थान के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हमारी सरकार ने महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीब के कल्याण के लिए लगातार काम किया है। उन्होने कहा कि दौसा की कड़ी भी डबल इंजन की सरकार से जोड़ने की ज़िम्मेदारी अब मतदाता की है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा को जीताने के लिए अपील भी की।

उपमुख्यमंत्री ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के संसद में पारित होने के क्षण का ज़िक्र करते हुए कहा कि महिलाओं को सम्मान और अधिकार का जो क़ानून प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तीकरण के लिए हमें उपहार में दिया, उसे भी कांग्रेस ने बिना बहस के पारित नही होने दिया। ऐसे में अब उन्हे महिलाओं से वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं रहा है।

इस अवसर पर जयपुर सांसद मंजू शर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा, महुवा विधायक राजेन्द्र मीणा, भाजपा प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, पूर्व महापौर जयपुर ज्योति खण्डेलवाल, संसद प्रत्याशी करौली-धौलपुर इंदु जाटव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चे के कार्यकर्ता मौजूद थे।

दिया कुमारी ने दौसा दौरे के दौरान लवाण कस्बे में रोड शो भी किया और जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जगमोहन मीणा छत्तीस कौम के उम्मीदवार है और सभी को मिल कर उनकी दौसा से जीत को सुनिश्चित करना है।