पुष्कर में कार्तिक एकादशी को निकाली जाएगी आध्यात्मिक यात्रा

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में कार्तिक मेले के मौके पर कार्तिक एकादशी 12 नवम्बर को परम्परागत आध्यात्मिक यात्रा निकाली जाएगी।

पुष्कर उपखंड अधिकारी एवं आध्यात्मिक यात्रा आयोजन उपसमिति के अध्यक्ष गौरव मित्तल ने शुक्रवार को बताया कि आध्यात्मिक यात्रा का आयोजन गायत्री शक्ति पीठ के तत्वावधान में होगा, जिसमें संत, महात्मा, मठों के महंत आदि पुष्कर भ्रमण करेंगे और वे पवित्र सरोवर की परिक्रमा भी करेंगे।

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे आध्यात्मिक यात्रा का आयोजन होगा, जो पुष्कर गुरुद्वारा के सामने गायत्री शक्ति पीठ से शुरू होगी और विभिन्न बाजारों से होती हुई पुष्कर सरोवर, ब्रह्माजी मंदिर, मेला मैदान की ओर भ्रमण करेगी। रास्ते में जगह-जगह आध्यात्मिक यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत होगा। यात्रा में बग्गी, घोड़े, ऊंट आदि के अलावा धार्मिक संदेशात्मक झांकियां भी होंगी।

मित्तल ने बताया कि आध्यात्मिक यात्रा पर अजमेर दरगाह अंजुमन की ओर से पुष्प वर्षा की जायेगी, जो साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने का संदेश देगी। उल्लेखनीय है कि 12 तारीख से ही कार्तिक माह का पंचतीर्थ स्नान शुरू होगा, जो 15 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगा, जिसमें लाखों श्रद्धालु पवित्र पुष्कर सरोवर में धार्मिक स्नान करेंगे।