अजमेर। भारत विकास परिषद उत्तर पश्चिम रीजन स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में राजस्थान मध्य प्रांत का प्रतिनिधित्व करते हुए वरिष्ठ वर्ग में महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल वैशाली नगर की टीम के विद्यार्थी गौरव कीर व लक्ष्मी तुनवाल ने संपूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब यह दल 19 जनवरी 2025 को लखनऊ में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्तर पश्चिम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा।
गंगापुर सिटी में संपन्न प्रतियोगिता के चौथे चरण में प्रदेश भर के विभिन्न प्रांतों के 28 विजेता विद्यार्थियों ने भाग लिया। भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रांतीय संयोजक डॉ हरीश बेरी ने बताया कि भारत दर्शन, उदयमान भारत, नवनीत भारत, विज्ञान की उड़ान, ज्ञान का पांच, सूत्र समाधान और मास्टर स्ट्रॉक के माध्यम से पूरी प्रतियोगिता कंप्यूटराइज नवाचार एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई जिसमें परिषद की मुख्य शाखा अजमेर का प्रतिनिधित्व करते हुए इस टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान पर आसपुर तथा तृतीय स्थान पर कोटा की टीम रही। मालूम हो कि इससे पूर्व प्रथम चरण में पूरे प्रदेश भर में लगभग 3 लाख विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। द्वितीय चरण में शाखा स्तरीय तथा तृतीय चरण में प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में 20 अक्टूबर को प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में इस दल ने वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
विद्यालय की प्रधानाचार्य अपर्णा जैन ने विद्यार्थियों को बधाई दी। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि के लिए भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी, महासचिव आनंद सिंह राठौड़, जिला समन्वयक दिलीप पारीक, अजमेर मुख्य शाखा के अध्यक्ष केजी गोयल, सचिव राजकुमार गोयल, वित्त सचिव लक्ष्मी नारायण, संरक्षक सुरेश गोयल, डॉ सुरेश गाबा तथा भारत को जानो प्रतियोगिता के जिला संयोजक रमेश चंद जाजू ने बधाई दी।