अजमेर में गुर्जर समाज ने विधायक अनिता भदेल का पुतला जलाया

अजमेर। राजस्थान में अजमेर में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी से किये गये दुर्व्यवहार को लेकर गुर्जर समाज ने सोमवार को पूर्व मंत्री और अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल का जिलाधीश कार्यालय के बाहर पुतला जलाया।

अजमेर जिला गुर्जर समाज ने विधायक भदेल के खिलाफ गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को कलेक्टर के मार्फत ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।

गुर्जर समाज ने भदेल से अजमेर विकास प्राधिकरण उपायुक्त भरत राज गुर्जर पर लगाए आरोपों को साबित करने या गुर्जर समाज से माफी मांंगने की बात कही है।

राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता हरिसिंह गुर्जर और सेवानिवृत्त न्यायाधीश किशन गुर्जर ने पत्रकारों से कहा कि विधायक अनिता भदेल ने संवैधानिक पद पर रहते प्रशासनिक अधिकारी भरत राज गुर्जर पर मिथ्या लांछन लगाकर उन्हें मारने की धमकी दी है, जिसे गुर्जर समाज बर्दाश्त नहीं करेगा और इसे राज्यव्यापी आन्दोलन बनाकर उपचुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का काम किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले अजमेर सर्किट हाउस में शहरी विकास एवं आवास मंत्री झाबरमल खर्रा की जनसुनवाई में विधायक भदेल ने एडीए उपायुक्त भरत राज गुर्जर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसके बाद गुर्जर का एडीए में ही अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया गया।