अजमेर। राजस्थान में अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने आन्दोलनरत जिला बार एसोसिएशन की मांग पर जांच के बाद आज सिविल लाइंस थाना प्रभारी छोटूलाल मीणा को लाइन हाजिर कर दिया।
बार एसोसिएशन का शिष्टमंडल बुधवार को आन्दोलन के तीसरे दिन पुनः पुलिस अधीक्षक से मिला और पहले दिन दिए ज्ञापन पर न्यायोचित कार्यवाही करते हुए सिविल लाइंस थानाप्रभारी को हटाने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने शिष्टमंडल की बात को ध्यान से सुना और अन्ततः प्रभारी छोटूलाल को लाइनहाजिर कर दिया। बार अध्यक्ष चंदभानसिंह राठ़ौड एवं सचिव राजेश यादव ने प्रभारी के लाइनहाजिर किए जाने को आन्दोलन एवं एसोसिएशन की जीत बताया है।
उल्लेखनीय है कि नवम्बर को बार सदस्य एडवोकेट भानूप्रताप अपने पक्षकार के बुलावे पर सिविल लाइंस थाने गए थे, जहां उनके साथ अभद्रता की गई, जिसकी जानकारी अगले दिन बार एसोसिएशन को दी गई और आंदोलन खड़ा किया गया। बार के आन्दोलन को रेवेन्यू बार का भी समर्थन मिला।