मोदी ने देश भर के 18 रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया

चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश भर के 18 रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया जिनमें से दो दक्षिण रेलवे के हैं।

दक्षिण रेलवे की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक तमिलनाडु के नागरकोइल जंक्शन और तंजावुर जंक्शन पर दो जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया गया।

मोदी ने जनता को किफायती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के मिशन को आगे बढ़ाते हुए दक्षिण रेलवे स्टेशनों पर दो नए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों (पीएमबीजेके) का उद्घाटन किया। ये दो नए आउटलेट एक बड़ी पहल का हिस्सा हैं, जिसमें प्रधानमंत्री ने पूरे भारत में कुल 18 जन औषधि केंद्रों का अनावरण किया।

दक्षिण रेलवे के स्टेशनों पर नवनिर्मित जन औषधि केंद्रों पर किफायती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध करायी जाएगी, जिससे यात्रियों और आम जनता के लिए स्वास्थ्य सेवा खर्च में कमी आएगी।

दक्षिण रेलवे में अब छह जन औषधि केंद्र हैं, जिनमें नागरकोइल और तंजावुर स्टेशनों पर नए केंद्र शामिल हैं। अन्य चार केंद्र पलक्कड़, तिरुचिरापल्ली, इरोड और डिंडीगुल स्टेशनों पर स्थित हैं, जिनका गत 12 मार्च को संचालन शुरू किया गया था।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) को सभी वर्ग, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के लिए आवश्यक दवाओं को सुलभ बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।