बाघसूरी। नसीराबाद के समीपवर्ती बाघसूरी गांव के भाटी-रायका मोहल्ले में एक बाडे में गुरूवार दोपहर को लगी भीषण आग से बाडे में रखा 40 ट्रोली ज्वार, बाजरा चारा, एक देशी जुगाड़ (डुग्गा) व एक कल्टी समेत बड़ी मात्रा में सूखी लकडियां राख हो गई।
ग्रामीण रणविजय सिंह शेखावत व हिम्मत सिंह भाटी ने बताया कि दो भाईयों दुर्गा सिंह भाटी व लक्ष्मण सिंह भाटी के बाडे में दोपहर करीब ढाई बजे अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अजमेर व नसीराबाद से दमकल मौके पर पंहुच गई।
दमकल कार्मिकों ने कड़ी मशक्कत के बीच भीषण आग पर काबू पाया। दमकल आने से पहले ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर आग बुझाने की मशक्कत की। इससे घरों में बने पानी के हौज खाली हो गए। दमकल विभाग के कार्मिकों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बीच आगजनी पर काबू पाया गया।
आगजनी की सूचना पर नसीराबाद सदर पुलिस थाना पुलिस, पटवारी पींकी चौधरी, सरपंच रेशमी देवी काठात, मुकेश मेहरात, पूर्व सरपंच गोपाल सिंह भाटी आदि घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, कलक्टर देशबंधु व नसीराबाद एसडीएम देवीलाल यादव से पीड़ित दुर्गा सिंह व लक्ष्मण सिंह के भीषण आगजनी का मौका मुआयना कराते हुए उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। बाघसूरी के भाटी मोहल्ले के बाडे में लगी आग के ऊपर से हाईटेंशन लाईन निकल रही है। ग्रामीणों ने अंदेशा लगाया कि संभवतः आगजनी हाईटेंशन तारों से निकली चिंगारी से हुई।