ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के बिलौआ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम उत्तरप्रदेश सरकार के एक मंत्री मनोहरलाल पंथ के साथ यात्रा कर रहे कुछ लोगों का हाइवे पर विवाद हो गया और मारपीट की घटना हो गई। सूचना मिलते ही तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तरप्रदेश सरकार के श्रम राज्य मंत्री पंथ ग्वालियर-झांसी हाइवे पर अपने काफिले के साथ यात्रा कर रहे थे। सड़क पर पहले हुई एक दुर्घटना के चलते दुर्घटनाग्रस्त वाहन खड़ा था और इस वजह से यातायात प्रभावित था। इसी बीच मंत्री के साथ चल रहे पायलट वाहन और मंत्री के वाहन के बीच की दूरी बढ़ गई।
मंत्री के वाहन ने आगे निकलने का प्रयास किया और वाहन में सवार कुछ लोगों का सड़क पर एक मोटरसाइकल चालक से विवाद हो गया। सूत्रों ने कहा कि विवाद बढ़ने पर कथित तौर पर मंत्री के साथ मौजूद स्टाफ ने मोटरसाइकल चालक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके चलते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।
मोटरसाइकल सवार के समर्थन में भी कुछ लोग आ गए। इस दौरान कथित तौर पर वाहन में सवार मंत्री के साथ अभद्रता की भी खबर आई, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। सूचना मिलने पर ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारी भी सक्रिय हुए और मामले की पड़ताल प्रारंभ की गई है। बताया गया है कि मंत्री सुरक्षित हैं।