अजमेर प्रेस क्लब ने पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर क्लेक्टर को CM के नाम सौपा ज्ञापन

अजमेर। देवली उनियारा में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर अजमेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मनोज दाधीच के नेतृत्व में शनिवार को कलेक्टर लोक बन्धु को पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा साथ ही टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के अलीगढ टोल प्लाजा के पास कवरेज के दौरान पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है।

वरिष्ठ पत्रकार नबाव हिद्वायतउल्ला ने बताया कि 14 नवंबर को कवरेज के दौरान टोंक जिले में पीटीआई न्यूज के पत्रकार अजीत सिंह शेखावत एवं कैमरामैन धर्मेन्द्र कुमार के साथ उग्र भीड़ ने मारपीट की और उनके कैमरे को जला दिया जाना बेहद निंदनीय है। मीडियाकर्मियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। इस घटना को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई करने की मांग आपसे अजमेर प्रेस क्लब से जुड़े समस्त पत्रकारों ने  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग कि है कि पत्रकारों के साथ आए दिन मारपीट की घटनाएं प्रदेश में हो रही है। भय मुक्त पत्रकारिता हो इसके लिए ऐसे मारपीट करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कानून कारवाई हो ताकि पत्रकार निष्पक्षता के साथ अपना कार्य कर सके तथा कवरेज के दौरान उनको कोई डर व भय ना रहे।

अजमेर प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज दाधीच ने कहा कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए ताकि सभी पत्रकारों को सुरक्षा मिल सके साथ ही प्रदेश में पूर्व में जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार पत्रकारों से व्यवहार करने के लिए संबंधित विभागों पुलिस थाना प्रभारियों को निर्देशित करने का भी आदेश जारी किया जाए।

ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कि ब्यावर में भी कुछ समय पहले कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ घटना घटित हुई थी जिसमें अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। कलेक्टर कार्यालय में पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर कई पत्रकार शामिल थे।

मदन राठौड़ एवं डोटासरा ने पत्रकार अजित शेखावत की कुशलक्षेम पूछी

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मदन राठौड़ एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने टोंक जिले के अलीगढ़ में उपद्रवियों के हमले में घायल हुए पत्रकार अजित सिंह शेखावत की शनिवार को कुशलक्षेम पूछी।

राठौड़ एवं डोटासरा ने अजित शेखावत के घर जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उन्होंने शेखावत के साथ घायल हुए कैमरामैन धर्मेन्द्र कुमार के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली।

इसके बाद डोटासरा ने सोशल मीडिया पर कहा कि भाजपा के शासन में निष्पक्ष पत्रकारिता गुनाह है, अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने के लिए मीडियाकर्मियों पर जानलेवा हमला अति निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार को गंभीरतापूर्वक जांच करके आरोपियों पर कार्रवाई करनी चाहिए एवं पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।