पाली। रानी उपखण्ड क्षेत्र के वरकाणा गांव में रानी तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रानी का 11वां प्रतिभा सम्मान सम्मारोह रविवार को होगा।
संस्थान के सचिव वालाराम पारंगी व प्रचार मंत्री अशोक कड़ेला ने बताया कि समारोह में 121 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सासंद नीरज डांगी व मुन्नालाल मेन्शन, ढारिया होंगे। अध्यक्षता डॉ दिनेशराय सापेला (अतरिक्त कलेक्टर सिरोही) करेंगे। मुख्य वक्ता भंवर मेघवंशी होंगे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भामाशाह मुन्नालाल मेंशन परिवार के द्वारा बनवाए गए नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का लोकार्पण पूज्य सर्वदर्शन स्वामी व पूज्य परममुनी स्वामी (बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जयपुर) के कर कमलों से होगा। इसके पश्चात् भामाशाहों के द्वारा बनवाए जा रहे कमरों के निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया जाएगा।
समारोह में समाज के प्रतिभाओं व भामाशाहों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आकर्षक टेंट तोरण, नवनिर्मित भवन को शनी से सजाया गया है।