बरेली में रेलवे ट्रैक पर सीमेंट खंभा रख कर ट्रेन पलटाने की साजिश

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे की दिबनापुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खुराफातियों ने लोहे का गाटर और सीमेंट का खंभा रखकर ट्रेन गिराने की साजिश की, हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाने से मालगाड़ी पलटने की साजिश फेल हो गई। लोहे का गाटर सीमेंट का खंभा टकराने से मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंचे सेक्शन इंजीनियर ने अज्ञात लोगों पर थाना हाफिजगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने शनिवार रात जारी बयान में कहा कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र में खुराफातियों ने ट्रेन पलटाने की पूरी साजिश कर रखी थी लेकिन हादसा होते होते बच गया। हाफिजगंज थाने में पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस व रेलवे अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे है।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल बरेली पीआरओ राजेंद्र सिंह ने शनिवार रात बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल में एक मालगाड़ी शुक्रवार रात पीलीभीत से बरेली आ रही थी, तभी सैंथल रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर शरारती तत्वों ने टूटी हुई सीमेंट की बेंच रख दी।

लोको पायलट ने ट्रेन की पटरी पर रखी सीमेंटेड बेंच को देख लिया और उसकी सतर्कता के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। आरोपियों के खिलाफ हाफिजगंज थाने की पुलिस को लिखित शिकायत की गई है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं।

राजेंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जब रेलवे स्टाफ पहुंचा, तो उन्होंने देखा कि ट्रैक पर सीमेंटेड बेंच के टुकड़े और लगभग 1.25 मीटर लंबा लोहे का गाटर पड़ा हुआ था। ये अवरोधक अगर समय रहते नहीं हटाए गए होते, तो ट्रेवन पटरी से उतर सकती थी।

रेलवे ट्रैक से अवरोधक हटाने और मरम्मत कार्य में लगभग दो घंटे का समय लगा। इस दौरान ट्रैक की स्थिति को पूरी तरह जांचा गया और सुनिश्चित किया गया कि आगे कोई और अवरोधक ना हो। इसके बाद मालगाड़ी को सुरक्षित रूप से रवाना किया गया।

सूचना ट्रेन ड्राइवर द्वारा सूचना रेल विभाग को दी गई। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे रेलवे स्टाफ ने ट्रैक को साफ किया। करीब दो घंटे के प्रयास के बाद मालगाडी को रवाना किया गया। हालांकि घटना की वजह अन्य स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों को काफी देर से रवाना किया गया।

भोजीपुरा से पीलीभीत की ओर जा रही टीएसजी मालगाड़ी रात्रि सवा नौ बजे के समय सैंथल रेलवे स्टेशन के निकट डिबनापुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर रखे लोहे के गाटर से टकरा गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए एमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को वहीं रोक दिया। रेलवे ट्रैक को साफ करने के लगभग दो घंटे के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया।

आरपीएफ जवान ने टूटी पटरी की दी सूचना

भावनगर। पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान ने शनिवार को टूटी पटरी की सूचना देकर सराहनीय कार्य किया है।

मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि 16 नवंबर शनिवार को लगभग 0750 बजे भावनगर टर्मिनस और भावनगर परा के मध्य सिन्हा कॉलोनी बैरेक के पास किमी सं. 168/01 पर एएसआई भोला सिंह तोमर यात्री सुरक्षा भावनगर परा ने रेल पटरी को टूटा हुआ पाया और तुरन्त मंडल कंट्रोल ओफिस में मुख्य रेलवे ट्रैक पर फ्रैक्चर होने की सूचना दी।

सूचना मिलने पर मंडल कंट्रोल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए फ्रैक्चर को ठीक कर लिया। इस घटना के दौरान सवारी गाड़ी संख्या 12971 और 09572 के प्रसार होने का समय था।

तोमर ने सही समय पर त्वरित सूचना देकर सराहनीय कार्य किया है। भावनगर मंडल के जागरूक कर्मचारी रेलवे सुरक्षा और संरक्षा में अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं।