लोकतंत्र में गुंडागर्दी, दादागिरी एवं बाहुबलियों की राजनीति नहीं चलेगी : मदन राठौड़

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने लोकतंत्र में गुंडागर्दी, दादागिरी एवं बाहुबलियों की राजनीति की कोई जगह नहीं होना बताते हुए कहा है कि लोकतंत्र में मतदाताओं को फैसला करना चाहिए कि क्या बाहुबली, दादागिरी एवं गुंडागर्दी करने वालों को राज देना है या फिर कानून सम्मत एवं सेवा करने वाले सभ्य समाज के लोगों को महत्व देना है।

राठौड़ ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता के दौरान राजनीति में गुंडागर्दी, दादागिरी और बाहुबलियों के खिलाफ जमकर प्रहार किया और एक नेता के बयान पर किए सवाल पर यह बात कही।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि लोग गुंडागर्दी और दादागिरी के आधार पर राजनीति कर रहे है। लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है, यहां बाहुबलियों की नहीं, जनता की सेवा करने वाले लोग राजनीति में आगे बढ़ते हैं। राजनीति में ऐसे बाहुबलियों, गुंडागर्दी करने वाले लोगों को संरक्षण देने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में गुंडागर्दी, दादागिरी और बाहुबलियों की राजनीति नहीं चलेगी। लोकतंत्र में मतदाताओं को फैसला करना चाहिए कि ऐसे लोगों को चुनना है या कानून सम्मत एवं सेवा करने वाले सभ्य समाज के लोगों को महत्व देना है।

उन्होंने मीडिया से आह्वान किया कि ऐसे व्यक्ति जो बाहुबलियों और गुंडागर्दी की बात करते है उन्हें कतई महत्व नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति और राज्य बाहुबलियों से नहीं कानून से चलेगा।