कोटा/जयपुर। राजस्थान में कोटा शहर की साइबर थाना पुलिस ने 47 लाख रुपए की हाईटेक ठगी के मामले में एक आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है।
शहर पुलिस अधीक्षक डा अमृता दुहन ने बताया कि गत 14 मार्च को महावीर नगर द्वितीय निवासी रामप्रकाश गोयल ने साइबर पुलिस थाना पर रिपोर्ट दी थी कि 20 दिसंबर 2023 को उसके व्हाट्सएप पर 208 स्टाक मार्केट वेल्थ क्रिएशन ग्रुप का लिंक आया।
ग्रुप के एडमिन राजीव मेहता ने मुझे पैसे कमाने का झासा देकर वैन गार्ड नाम का एप डाउनलोड करवाया। राजीव ने एप में निवेश करने के लिए और ज्यादा प्रॉफिट का लालच देकर उससे 47 लाख 15 हजार 507 रूपए के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवा लिए।
रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के सुपरविजन अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम द्वारा आरोपियों के द्वारा साइबर ठगी में प्रयोग किए गए बैंक खातों, मोबाइल नम्बरों का रिकार्ड प्राप्त कर तकनीकी साधनों का प्रयोग करते हुए जयपुर के सांगानेर अंतर्गत देवास्यों की ढाणी निवासी शातिर ठग राजकुमार यादव (24) को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार यादव से साईबर ठगी की वारदातों के बारे में गहनता से अनुसंधान किया गया तो आरोपी ने साइबर ठगी के लिए अन्य लोगों के बैंक खाते खुलवाए जाकर एवं ठगी के लिए फर्जी बैंक खाते पैसो में खरीदकर आम लोगों से ऑनलाईन साईबर ठगी करके लाखों रुपए की राशि बैंक खातो में ट्रांसफर करना व कैश विड्राल करना पाया गया है। थाना पुलिस ने मामले में इससे पहले तेजराम यादव व नफीस मोहम्मद निवासी मनोहरपुर जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया था।