मैनपुरी में भाजपा को वोट देने पर अड़ी युवती की हत्या, दो अरेस्ट

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र में बुधवार को एक युवती की धारदार हथियार से हत्या कर शव को करहल-बरनाहल मार्ग पर फेंक दिया गया। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने को कहा था जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई हालांकि पुलिस ने इस मामले में किसी राजनीतिक दल के समर्थक की भूमिका से इंकार किया है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को करहल कस्बा निवासी एक युवती को उसके घर से प्रशांत यादव नामक युवक अपने साथ ले गया था। युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार शाम प्रशांत यादव के कार्यालय से उसे गिरफ्तार कर लिया। युवती की चप्पलें भी पुलिस को उसके कार्यालय से मिलीं। प्रशांत यादव अखबार वितरण का काम करता है साथ ही खुद को पत्रकार भी बताता है। प्रशांत यादव का साथी मोहन कठेरिया भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि प्रशांत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती के पिता के आरोपों की पुलिस जांच कर रही है। मामला किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ा है।

युवती के परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर प्रशांत यादव अपने साथियों के साथ घर आया और युवती को अपने साथ ले गया। छानबीन करने पर भी युवती का शव नहीं मिला आज कंझरा गांव के पास पुलिस ने शव बरामद किया। युवती के शव पर चोटों के निशान पाए गए हैं।

इस बीच भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव ने आरोप लगाया है कि करहल में पार्टी विशेष के लोगों की गुंडागर्दी चरम पर है। गरीब दलित पिता जो कि ठेले पर सब्जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता है। उधर, भारतीय जनता पार्टी ने मृतक की मां के एक वीडियो के साथ एक्स पर लिखा है कि भाजपा को वोट देने की घोषणा करने से युवती की हत्या की गयी है। गौरतलब है कि मैनपुरी की करहल सीट पर आज विधानसभा के उपचुनाव के लिए वोट भी पड़ रहे हैं।