सादड़ी। स्थानीय पीएमश्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आज शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली के सान्निध्य में परख सर्वे, अपार आईडी, युवा महोत्सव पंजीकरण को लेकर निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक रखी गई जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार 4दिसंबर को होने वाले परख सर्वे, अपार आईडी, युवा महोत्सव पंजीकरण को लेकर समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने परख सर्वे का महत्व बताया तथा इसके लिए आरएससीईआरटी द्वारा तैयार प्रश्न बैंक से तैयारी करवाने को कहा तथा अपार आईडी का कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने को कहा।
इसी प्रकार युवा महोत्सव के लिए 15 से 29 वर्ष के विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों का पंजीकरण करवाने को कहा। बैठक में आदर्श विद्यालय, सनराइज पब्लिक स्कूल, बैथनी मिशन स्कूल, वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी, अक्सर लर्नर ऐकेडमी, स्कूल आफ इग्नाइटेड माइंड्स तथा हैप्पी किड्स पब्लिक स्कूल के संस्था प्रधानों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि विभागीय निर्देशानुसार चयनित निजी व सरकारी विद्यालयों में 4 दिसंबर को परख सर्वे किया जाना है।