अजमेर। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयुष्मान मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना के लिये अरांई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आदर्श सीएचसी के रूप में विकसित किया जाएगा।
चौधरी ने किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में अरांई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति पर चिंता जताई थी। क्षेत्र के आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उन्होंने अरांई उपखण्ड के सबसे बड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आदर्श रूप में विकसित करने के लिए आयुष्मान मॉडल बनाने का निर्णय लिया है, जिससे इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के जर्जर बिल्डिंग का पुनर्निर्माण हो सकेगा। इसके अलावा नवीन उपकरण के साथ ही उन्नत सुविधाओं और पर्याप्त स्टॉफ की पूर्ति भी होगी।
अरांई उपखण्ड में ही पशु चिकित्सालयों के लिए भवन की कमी को देखते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कटसूरा और सान्दोलिया में नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति के लिये अनुशंसा करके पशुपालन मंत्री से शीघ्र ही इसकी स्वीकृति जारी करने का अनुरोध किया ताकि भवन निर्माण का कार्य हो सके।
पूर्व में विधायक रहते हुए चौधरी ने 2017-18 में किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कटसूरा, भगवन्तपुरा, काढ़ा, भोगादित, सान्दोलिया, देवपुरी और बजरंग कॉलोनी में नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति कराई थी, लेकिन इसके पश्चात पिछले वर्षो में इन उपस्वास्थ्य केन्द्रों के लिए जमीन की उपलब्धता होने के बाद भी इन पर भवन निर्माण की कार्रवाई नहीं हुई। अब सांसद चौधरी ने क्रमबद्ध रूप से इन पशु चिकित्सालयों के लिए भवन निर्माण कराने की प्रतिबद्धता जताई है।